बृजेश। शिमला
आम आदमी पार्टी द्वारा हिमाचल में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए ऑक्सीमीटर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 55 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के ऑक्सीमित्र काम कर रहे हैं, जो लोगों के घर-घर जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं। अगर ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम हो तो ऑक्सी मित्रों द्वारा उन्हें जांच करवाने के सुझाव दिए जा रहे हैं।
जिनके पास सुविधा नहीं है, उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है, क्योंकि ऑक्सीजन का सामान्य से कम होना कोरोना के लक्षणों में से एक है।
पार्टी के प्रभारी रतनेश गुप्ता ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी की पहली प्राथमिकता हिमाचल के लोगों को कोरोना से बचाना है। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत तकरीबन 2200 गांव में लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा चुका है।
साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए जा रहे कोरोना के आंकड़ों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़े गलत हैं।