रोहित शर्मा। शिमला
कुल्लू की तीर्थन वैली में लोगों के साथ खेलने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के नजदीक की इस घटना के वीडियो दिनभर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे। इस घटना में कोई हादसा भी हो सकता था यदि तेंदुआ अचानक आक्रामक हो जाता।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने इसका संज्ञान लेते हुए वन्य प्राणी विंग को जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि इस तेंदुए का व्यवहार असामान्य है और ये इन्सानों के आसपास रहना पसंद करता है। वन्य प्राणी विंग को लग रहा है कि ये इन्सानों के साथ रह चुका है, इसलिए इसकी पहले पूरी जांच होगी।
माना जा रहा है कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क एरिया में ही किसी ने इसे पाल रखा हो और बाद में छोड़ दिया गया हो। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि तेंदुए को डीएफओ बंजार ने पकड़ लिया था। बाद में इसे जंगल में निगरानी के लिए छोड़ा गया।