रोहित शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को मेडिकल इक्वीपमेंट देकर अपना योगदान दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने आईजीएमसी शिमला को 50 बिस्तर, 8 व्हील चेयर, 50 बीपी मशीन, 700 फेस शील्ड, 3 एसएस ट्रॉली, 800 ग्लव्स के अलावा अन्य सामान प्रदान किया है। कांग्रेस पार्टी ने ये सामान स्वयं अस्पताल पहुंचाया व अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द किया।
कांग्रेस पार्टी ने धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी जिसकी सिफारिश के बाद ये सामान अस्पताल को प्रदान किया गया है।