बृजेश चौहान। शिमला
कोरोना का असर जिला शिमला में होने वाले सड़क हादसों पर भी दिखा है, जिससे सड़क हादसों में काफी कमी आई है। शिमला पुलिस के अनुसार इस साल कोरोना संक्रमण का असर पुलिस के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान पर भी पड़ा है। पुलिस ने बीते वर्ष 2019 के मुकाबले इस साल बहुत कम चालान ड्रंक एंड ड्राइव के किए हैं।
2019 में शिमला पुलिस ने 3088 चालान ड्रंक एंड ड्राइव के किए थे, जबकि 2020 में अब तक कुल 572 चालान ही काटे गए हैं, जिसकी मुख्य वजह पुलिस की सख्ती और कोरोना का असर है। वहीं पुलिस सर्वे के अनुसार जिला में होने वाले सबसे ज्यादा हादसे ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं।
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सर्वे के अनुसार शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत सड़क हादसे होते हैं, जिसकी मुख्य वजह ड्रंक एंड ड्राइव हैं। पुलिस इन सड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाकर ओवर स्पीड व ड्रंक एंड ड्राइव का चालान भी काटती है, लेकिन सख्ती के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं।