हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
राजधानी शिमला के रिपन कोविड अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। चौपाल की रहने वाली यह महिला 18 सितंबर को पॉजीटिव आई थी। महिला को तेज सिरदर्द की शिकायत के बाद रिपन भेजा गया था। देर रात फंदा लगाकर मरीज ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रशासन ने भी दोहरी जांच के आदेश दिए हैं। एक मजिस्ट्रियल जांच होगी और एक इंक्वायरी एसडीएम शिमला शहरी को दी गई है।
पता चला है कि जब यह वारदात हुई तो वार्ड में कोई नहीं था। हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला है। शिमला के चौपाल की 54 साल की महिला शिमला के डीडीयू अस्पताल में भर्ती थी। चौपाल से इसे कोरोना की पुष्टि होने के बाद यहां इलाज के लिए लाया गया था। महिला चौपाल के चाड़च गांव से संबंध रखती थी।
सोमवार रात 12 बजे के बाद महिला ने वार्ड की गैलरी से फंदा लगाया और जान दे दी। महिला का इलाज इससे पहले आईजीएमसी में चल रहा था। एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बाकी जांच चल रही है।