बृजेश चौहान। शिमला
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर बने क्राइस्ट चर्च का रेनोवेशन क्रिसमस से पहले पूरा कर लिया जाएगा। चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि इससे पहले भी चर्च के रेनोवेशन के लिए सरकार से पैसा आया था, लेकिन किसी कारणवश उस पैसे से रेनोवेशन नहीं किया जा सका था।
इसके बाद पिछले वर्ष क्रिश्चियन कम्युनिटी ने इस चर्च को पेंट किया था और अब क्रिश्चियन कम्युनिटी द्वारा ही तकरीबन 18 लाख रुपये की राशि से इस चर्च का रेनोवेशन किया जा रहा है।
वहीं इस बार पहले की तरह क्रिसमस पर चकाचौंध देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि कोरोना के चलते सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 50 लोग ही एक कार्यक्रम या महोत्सव में भाग ले सकते हैं। ऐसे में सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही इस बार क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा।