रोहित शर्मा। शिमला
पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने के लिए कर्मचारियों ने रणनीति तैयार कर ली है। वीरवार को प्रदेश में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने गेट मीटिंग की।
इस मीटिंग के दौरान 24 नवंबर को होनी वाली पेन डाउन स्ट्राइक के लिए रणनीति तैयार की है। वीरवार को हुई मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को नई पेंशन प्रणाली की खामियों के बारे में बताया गया। साथ ही पुरानी पेंशन प्रणाली के लिए होने वाली स्ट्राइक में सहयोग करने की मांग उठाई गई।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि एनएमओपीएस के नेतृत्व में पूरे देश के कर्मचारी एकजुट हैं और पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशभर में आंदोलन को तेज कर रहे हैं।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को गति देने के लिए गेट मीटिंग का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया गया।