अंकिता पंडित। शिमला
आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों को रखने के लिए प्री-फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गौर हो कि हाल ही में आईआईटी रुड़की की टीम ने आईजीएमसी का दौरा किया था। जगह देखकर फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर बनाने का मैप तैयार किया गया। यह भवन फ्लू ओपीडी के साथ तैयार किया जाना है।
इस स्ट्रक्चर के तैयार होने से कोरोना मरीजों को इसी में रखा जाएगा। यहां पर उनके लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं होंगी। इसमें बेड से लेकर ऑक्सीजन और वेंटीलेटर फिट किए जाएंगे। मरीजों को इमरजेंसी में भी यहां रखा जा सकेगा। गौरतलब है कि इस बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रशासन को आदेश दिए थे।
उन्होंने प्रशासन को कोरोना से निपटने के लिए एडवांस तैयारी रखने के लिए कहा है। इस भवन में 50 बेड लगाए जाएंगे। इसके लिए सामान भी आ चुका है। हालांकि यहां पर इमरजेंसी के लिए भी पूरी सुविधा होगी, मगर यहां पर हल्के लक्षण वाले नॉर्मल मरीजों रखने का प्लान है। वहीं अगर जरूरत पड़ती है तो यहां पर बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।