रमन शर्मा। शिमला
रविवार को वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के चुनाव क्षेत्र शिमला ग्रामीण के हरियाली में जनमंच लगा था और अध्यक्षता कर रहे थे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती।
इस दौरान एक बीडीसी मेंबर ने अपने गांव में पानी न आने की समस्या उठाई और बताया कि जो फिटर है, वह जल स्रोत की चाबी नहीं देता। नलकों में केवल 2 बाल्टी पानी आता है, जिससे गुजारा नहीं होता।
अपने बेबाक जवाबों के लिए मशहूर सतपाल सत्ती ने जेई को माइक पर बुलाया और जवाब सुनने के बाद कहा कि अगर कोई फिटर या अन्य व्यक्ति चाबी न दे तो पहले उसका नाम पूछना और फिर ताला तोड़ देना।
सभी को पानी पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है और ऐसे में अगर कोई सरकारी कर्मचारी बीच में टालमटोल करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।