हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
शिमला जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 74.60 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। हालांकि अभी बहुत सारी जगह पर मतदान जारी है और इसके पूरा होने के बाद ही कितना फ़ीसदी वोटिंग हुई, यह पता चलेगा।
शाम 5 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा ननखरी में 82.7 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जबकि सबसे कम नारकंडा ब्लॉक में 69 फ़ीसदी वोट पड़े हैं। इससे पहले सुबह से ही पंचायती राज चुनाव के लिए वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया था और दोपहर 12 बजे तक जिला में करीब 36.50 फ़ीसदी वोट पड़े थे।
इसके बाद 2 बजे तक की वोट प्रतिशत 55 फ़ीसदी के आसपास थी। तब सबसे ज्यादा ठियोग ब्लॉक में 64 फ़ीसदी मतदान हो चुका था। अब देखना यह है कि वोटिंग पूरी होने के बाद क्या प्रतिशतता रहती है?