बृजेश। शिमला
राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के सार्वजनिक सुलभ शौचालय में इन दिनों गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। वहीं आसपास के इलाके में एक मात्र शौचालय होने के चलते स्थानीय लोगों और बस स्टैंड पहुंच रहे यात्रियों को बड़ी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शौचालय को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है। वहीं मरम्मत के चलते सेप्टिक टैंक भी खुले छोड़ दिए गए हैं, जिससे आसपास के इलाके में लोगों का बदबू से जीना दूभर हो गया है।
दुकानदारों का कहना है कि शौचालय बंद होने की वजह से लोग जगह-जगह खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ऐसे में यहां पर बदबू फैली रहती है। इससे बस अड्डे पर काम करना तक मुश्किल हो गया है। लोगों ने मांग उठाई है कि जल्द सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कर उसे ठीक किया जाए, ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें ।