बृजेश चौहान। शिमला
कोरोना पॉजीटिव होने के बाद आईजीएमसी में कुछ नए अनुभव लेकर लौटे जलशक्ति, राजस्व और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कई नए खुलासे किए हैं। जब आइसोलेशन वार्ड में दो मरीज दम तोड़ गए तो दिमाग में उलटी कैसेट कैसे घूमी, यह भी बताया।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जहां तक संभव हो पॉजीटिव आने के बाद भी अस्पताल जाने से बचें और होम आइसोलेशन को ही चुनें। अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भी मरीजों के मनोरंजन के लिए कुछ और इंतजाम करने की जरूरत है, ताकि इनका दिमाग उलटी दिशा में न चले और गलत ख्याल न आएं। गौरतलब है कि आईजीएमसी की व्यवस्थाओं से परेशान होकर मंत्री कुछ रोज बाद एंबुलेंस में घर लौट आए थे।