सोनिया शर्मा। शिमला
शहर के एक निजी स्कूल में फीस के मुद्दे पर मानसिक तौर से प्रताड़ित हुई स्कूल की बच्ची की हालत में अभी भी सुधार नहीं हुआ है। अभिभावकों के मुताबिक डॉक्टर ने उनकी बच्ची को 14 दिन का रेस्ट करवाने की बात कही है।
बच्ची के अभिभावक का कहना है कि स्कूल प्रशासन उन पर अब मनमाने आरोप लगा रहा है। उनके पास सभी तरह की बैंक स्टेटमेंट हैं, लेकिन स्कूल प्रबंध्न का आरोप है कि एक साल से कोई फीस नहीं दी गई है।
अभिभावक का कहना है कि स्कूल अब अपनी गलती को छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस पूरे मामले पर गठित कमेटी से कोई न्याय नहीं मिलता है, तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।