बृजेश चौहान। शिमला
राजधानी शिमला को 24 घंटे और 7 दिन पानी की सप्लाई के लिए चल रहे सुन्नी-सतलुज प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह काम अहमदाबाद की कंपनी एलसीसी को सौंपा गया है, जो कुनाल इंफ्रास्ट्रक्चर और साई इंजीनियरिंग के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को अंजाम देगी।
वहीं अगले 6 महीनों में इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूरा किया जाना है, जिसमें पहले चरण में सुन्नी तहसील के शकरोड़ी गांव से होते हुए पानी लिफ्ट किया जाएगा, उसके बाद इसे देवी दार में बने टैंक में पहुंचाया जाएगा और फिर वहां से इसे भराड़ाी के डुम्मी होते हुए शिमला के संजौली टैंक तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें कुल 22 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
इस बात की जानकारी देते हुए जल निगम के अधिशाषी अभियंता राजेश कश्यप ने बताया कि प्रोजेक्ट लागत 422 करोड़ की है, जिसमें सतलुज नदी से पानी उठाकर शिमला तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लगभग 3 साल में पूरा किया जाएगा और 2050 तक शिमला में रोजाना 24 घंटे पानी पहुंचाने का लक्ष्य इस जरिये पूरा होगा।