बृजेश। शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एबीवीपी और पुलिस बल के बीच हुई झड़प को लेकर अब एबीवीपी और उग्र रूप धारण करने जा रही है।
एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन बल का प्रयोग करके छात्रों की आवाज को दबाना चाहता है। एबीवीपी ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में हुई झड़प के बीच कई छात्रों के कपड़े फटे हैं और कइयों को गंभीर चोटें आई हैं।
एबीवीपी ने कहा कि छात्रों हितों में यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं और इसी कड़ी में सोमवार को भी विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ता परिसर में प्रदर्शन जारी रखेंगे।