सोनिया। शिमला
प्रदेश में युवाओं को साइकिल सवारी के प्रति आकर्षित करने तथा लोगों में साइकिल चलाने की परंपरा को दोबारा प्रचलित करने में फर्स्ट एमटीबी साइकिलिंग स्टेट चैंपियनशिप अहम भूमिका निभा रहा है।
वीरवार को शिमला के पोटर हिल में जूनियर वर्ग के लिए एमटीबी साइकिलिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं फॉरेस्ट फोर्स प्रमुख डॉ. सविता समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं।
साइकिलिंग प्रतियोगिता में यूथ गर्ल्स श्रेणी में शिमला की दीविजा पहले, क्याना दूसरे स्थान पर और शिरिन ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। यूथ ब्वायज में आर्यन पहले, वानिश कालिया दूसरे और कुनाल कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं सब जूनियर गर्ल्स में संस्कृति चौहान ने बाजी मारी। सब जूनियर ब्वायज में पहले स्थान पर बिलासपुर के कृष गुप्ता, बिलासपुर के प्रांशु दूसरे, शिमला के सर्वप्रीत तीसरे और कुल्लू के गौरव ठाकुर चौथे स्थान पर रहे।