धर्म चंद वर्मा। मंडी
मंडी में शिव धाम का निर्माण 150 करोड़ से होगा, जो मंडी जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा और मंडी के साथ-साथ देश के लोगों के लिए एक अनूठा स्थान प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात मंडी के कांगनीधार में बनाए जाने वाले शिव धाम चरण-वन का शिलान्यास करने के बाद मंडी के सेरीमंच पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का पहले चरण में 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा सीएम ने यू-ब्लॉक के पास बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर 100 करोड़ से होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य की वन मंजूरी मिलते ही मंडी शहर में 27 करोड़ की अनाज मंडी का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने भी पैसे देने की सिफारिश की है। ग्रीनफ फील्ड एयरपोर्ट मंडी के लिए 1000 करोड़ और कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार पर 400 करोड़ खर्च होंगे।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगनीधार में 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में शिव धाम बनाया जाएगा और छोटी काशी मंडी आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगा। उन्होंने कहा कि शिव धाम में बारह ज्योतिर्लिंग, भगवान शिव और गणेश की प्रतिमा, संग्रहालय, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, एमफी-थिएटर, ओरिएंट सेंटर, कार पार्किंग आदि होंगे।