रविंद्र चंदेल / हैप्पी जामरा
प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का अवार्ड पाने वाले पुलिस थाना नादौन के एसएचओ प्रवीण राणा का तबादला कर दिया गया है जिसे लेकर लोगों में रोष है। महिला समिति नादौन की अध्यक्ष अनीता ठाकुर,सुमना कुमारी,सुनीता देवी,ललिता देवी,महिला मण्डल प्रधान प्रेम लता,किरण कमारी सहित कई महिलाओं के स्वयं सहायता समूह व पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि एसएचओ प्रवीण राणा की कार्य शैली से आम जनता को राहत मिली है उन्होंने खनन माफिया व शराब माफिया पर शिकंजा कसा जिसके चलते उनका स्थानांतरण कर दिया गया है जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि माफिया उनकी कार्यशैली से खुश नहीं था लेकिन आम जनमानस काफी खुश था। उनके नेतृत्व में पुलिस थाना ने बेतर कार्य करके पुलिस थाना का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनको कार्यभार संभाले हुए एक साल भी नहीं हुआ है और न ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा है । कोरोना काल में उन्होंने दिन रात एक करके बेहतर कोरोना योद्वा की जिम्मेदारी निभाई है। उनकी कार्यशैली जग जाहिर है ऐसे में उनका स्थानांतरण करना आम जनता की समझ से परे हैं। उन्होंने पुन: सरकार से आग्रह किया है कि एसएचओ प्रवीण राणा का स्थानांतरण उनकी कार्यशैली को देखते हुए रद्व किया जाए ताकि लोगों में अच्छे अधिकारियों के स्थानांतरणों को लेकर पनप रहा रोष रूक सके।