धर्म चंद वर्मा। मंडी
कोरोना संक्रमण के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं हिमाचल में भी यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला मंडी की बात की जाए तो पिछले दिन 26 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए थे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से एक तरफ जहां प्रशासन अलर्ट हो गया है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी वर्ग भी अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात बरत रहा है। मंडी जिले में स्वर्णकार संघ ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार के दिन अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
स्वर्णकार संघ मंडी के प्रधान आशुतोष पाल ने कहा कि मंडी टाउन एरिया भी कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि टाउन एरिया के विभिन्न भागों में सात मामले संक्रमण के आ चुके हैं। आशुतोष पाल ने कहा कि टाउन एरिया में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, जिस कारण स्वर्णकार संघ ने शनिवार और रविवार के दिन दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं उन्होंने इस मौके पर लोगों से भीड़ वाली जगहों पर न जाने की अपील भी की।