हिमाचल दस्तक। हमीरपुर : हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्कूल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल, प्राचार्य विनीता गुप्ता ने अध्यापकों के साथ गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने संगीत अध्यापिका रेखा ठाकुर, शिप्रा वालिया, अकुंश अत्री व मुनीष कुमार द्वारा तैयार करवाए गए गांधी जी के प्रिय गीत ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ गीत को भी गाया व अन्य नृत्य व गायन कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।