मोहन कपूर। सिस्सू
अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद लाहौल में पर्यटकों की भीड़ लगी है। ऐसे में कूड़ा-कचरा और सफाई का जिम्मा कौन संभालेगा, यह एक प्रश्नचिह्न है, प्रशासन की तरफ से इंतजाम न के बराबर हैं। यहां तक कि कूड़ेदान की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में जिम्मा उठाया है सिस्सू एडवेंचर स्पोट्र्स एवं टूरिज्म सोसाइटी व स्थानीय ग्राम पंचायत ने।
सोसाइटी के अध्यक्ष कमल राष्प ने बताया कि पर्यटकों द्वारा कूड़ा-कचरा, साफ-सफाई का जिम्मा लेते हुए जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं। मोबाइल टॉयलेट की साफ-सफाई रोज सोसाइटी के मेंबर्स द्वारा की जा रही है।
पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार लाउडस्पीकर के जरिये अलर्ट किया जा रहा है। वैसे यह सारा काम प्रशासन का है परंतु ये सारे काम सिस्सू पंचायत व सोसाइटी कर रही है। अटल टनल के खुलने के बाद एक तरफ लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा, परंतु कई समस्याएं भी अभी सामने आएंगी।
स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में लाहौल में जगह-जगह पब्लिक टॉयलेट्स बनाए जाएंगे व डस्टबिन लगाए जाएंगे।