राजीव भनोट/चंद्रमोहन। ऊना
एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलाने वाला कोरोना वायरस भाई-बहन के प्रेम को कम नहीं कर पाया। कोरोना संकट के बीच जहां लोग अपनों से मिलने के लिए संकोच करने लग पड़े थे, वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई-बहन के प्यार में कोई कमी नहीं दिखी। जिला ऊना में रक्षाबंधन का त्यौहार काफी उत्साह से मनाया गया। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाते हुए जहां बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। बहनों ने भाइयों के लिए लंबी उम्र मांगी। जो बहन या भाई एक-दूसरे तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से अपना प्रेम जाहिर किया। लेकिन बाजारों में रौनक गायब रही।
भाई-बहनों को आने-जाने में ई-पास को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने पूरा ध्यान रखा। डीसी ऊना के दिशा-निर्देश पर जहां जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने पिछले दो दिनों काफी संख्या में ई-पंजीकरण को मंजूरी दी। वहीं सोमवार को भी जिला सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग मुस्तैद रहा। सुबह से देर शाम आने-जाने लोगों के कागजात जांच पड़ताल के बाद मंजूरी दी गई। ई-पास की जल्द मंजूरी मिलने पर जिलावासी भी खुश दिखे, ताकि रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने से मिले सके। विवाहित स्त्रियों ने अपने मायके में जाकर भाई को राखी बांधी, तो कही खुद भाई ने बहन के घर दस्तक दे राखी बंधवाई।