एक नवंबर को शिमला में होगा राज्यस्तरीय अधिवेशन
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर शनिवार को कालीबाड़ी हॉल शिमला में राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंच के राज्य संयोजक कश्मीर ठाकुर, इंटक राज्याध्यक्ष बावा हरदीप सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार हमला बोला गया। सभी ट्रेड यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार को चेताया कि अगर उसने मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापिस न लिया तो आंदोलन और तेज होगा।सभी ने एक स्वर में ऐलान किया कि 8 जनवरी, 2020 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक होगी और हिमाचल प्रदेश में हर क्षेत्र में काम को पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा। इस दिन बैंक, बीमा, पोस्टल, बीएसएनएल सभी केंद्रीय व राज्य सार्वजनिक उपक्रमों, उद्योगों, बिजली परियोजनाओं, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील, परिवहन क्षेत्र आदि सभी क्षेत्रों में काम को पूरी तरह ठप्प कर दिया जाएगा।
इस हड़ताल की तैयारियों के लिए 1 नवंबर को शिमला के कालीबाड़ी हॉल में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, इसमें प्रदेशभर से सैकड़ों मजदूर व कर्मचारी भाग लेंगे व जिला स्तरों पर भी सम्मेलन करवाए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा यह होगा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्र के जितने विभाग है उनको खत्म किया जा रहा है और सरकार ने तय कर दिया है कि अब कोई वेतन आयोग भी गठित नहीं होगा। 33 साल की नौकरी पर कोई लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा, वहीं पूरे देश के सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र को बेचा जा रहा है और देश में मजदूरों के लिए जो कानून बने हैं उन सभी कानूनों को कोड में बदलकर 4 कोड बनाए जा रहे हैं व उनको उद्योगपतियों के हित में किया जा रहा है।
इसी के चलते यह हड़ताल की जाएगी। बैठक में मंच के राज्य संयोजक कश्मीर ठाकुर, इंटक राज्याध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, एटक राज्य कोषाध्यक्ष अनूप पराशर, सीटू राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, राज्य महासचिव प्रेम गौतम, सेंटर गवर्नमेंट एम्प्लॉईज को-ऑर्डिनेशन कमेटी चेयरमैन पुरषोत्तम वर्मा, एजी ऑफिस यूनियन अध्यक्ष बलबीर सूरी, यूनियन नेता हरीश जुल्का, भूतपुर्व नेता केएल गौतम, पोस्टल यूनियन नेता प्रेम प्रकाश मेहता, कैलाश ठाकुर, एडवांस स्टडी यूनियन महासचिव सुरेंद्र रमोला सहित कई मौजूद रहे।