एजेंसी। श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन लागू किया है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा। उन्होंने बताया कि छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के कुल 15,258 मामले सामने आए हैं।