संगड़ाह से जय प्रकाश।
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सोमवार को छः महीने बाद क्षेत्र के जमा दो विद्यालय 50 प्रतिशत शिक्षकों के साथ खुले दिखे। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में इन दिनों एसओएस परिक्षा ड्युटी के चलते हांलांकि स्टाफ 70 फ़ीसदी के करीब उपलब्ध रहा, मगर विद्यार्थी केवल दाखले संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने तथा परिक्षा देने वाले ही मौजूद रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार मे पहले दिन जहां 50 फीसदी स्टाफ विद्यालय मे उपस्थित रहा। वहीं बड़ी कक्षाओं के कुछ विद्यार्थी भी अपने अविभावकों की अनुमति के साथ शिक्षकों से परामर्श हेतु उपस्थित हुए।
उपमंडल संगड़ाह की उच्च पाठशाला डुंगी में भी कुछ छात्र सोमवार को पढ़ाई संबंधी परामर्श लेने पहुंचे। क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर भी रही है, हालांकि अध्यापकों ने सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुरूप 50 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा हैंड सेनिटाइजर लगाने के बाद विद्यालय मे प्रवेश दिया गया। जमा दो विद्यालय नौहराधार के प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौहान ने बताया कि, विद्यालय मे सभी शिक्षकों को वैकल्पिक दिवस पर विद्यालय बुलाया गया है तथा सभी एहतिहात के साधन अपनाए जा रहे है।