नोएडा: थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मेट्रो की संपत्ति चुराने वाले छह शातिर चोरों को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ए चोर मेट्रो रेल लाइन के ट्रैक में लोहे का हुक फंसा कर रस्सी के सहारे मेट्रो लाइन पर चढ़ जाते थे तथा लोहे के कटर से कीमती तार काट लेते थे।
पुलिस ने इनके पास से मेट्रो लाइन से चोरी की गई करीब 10 लाख रुपए कीमत की कॉपर की तार बरामद की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बॉटेनिकल गार्डन के पास भी मेट्रो लाइन से तार चोरी करने की बात स्वीकार की। नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बीती रात एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने शाहनवाज, हाजी अजीम, मोहम्मद आलम, जावेद, असलम और सुमित को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से लोहा काटने वाला कटर, कॉपर की तीन बंडल तार, घटना में प्रयुक्त कार आदि बरामद की। जायसवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे मेट्रो लाइन के किनारे लगे पेड़ पर चढ़कर, मेट्रो लाइन के बिजली के खंभे में रस्सा बंधा हुआ लोहे का हुक फंसा देते थे और फिर उस रस्से के सहारे मेट्रो ट्रैक पर चढ़कर, मेट्रो लाइन के किनारे लगी कीमती तारों को कटर से काट लेते थे।