हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली के परयाड़ा गांव में दो मंजिला रिहायशी स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना सोमवार देर रात को घटी। रिहायशी मकान की आग रसोई घर से सुलगी ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है। इस घटना से प्रभावित सिद्धू राम सुपुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह का भारी नुकसान हुआ है। सिद्धू राम बीपीएल परिवार से संबंध रखता है। हादसे के समय पूरा परिवार समीप के दुसरे घर पर सोया था। रात करीब तीन बजे रसोई घर में गैस सिलेंडर फटने से धमाके की आवाज सुनाई दी। इसी बीच परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले। मकान को लपटों में घिरा देख सभी के होश उड़ गए। परयाड़ा गांव के ग्रामीण भी रात को आग बुझाने में जुटे गए।
घटना में रसोई घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित परिवार को सिलेंडर फटने की आवाज न सुनाई देती तो एक बड़ा जानी हादसा पेश आ जाता। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीएम पधर को दे दी है। पंचायत प्रधान गवाली मीना ठाकुर ने मंगलवार सुबह रवा गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार की हर संभव मद्द की मांग उठाई।
आगजनी की घटना से एक गैस सिलेंडर फट गया, जबकि दुसरा इतना जल गया कि उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। रसोई घर में रखी खाद्य सामग्री और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। एसडीएम पधर शिव मोहन सैणी ने हलका ग्रामीण राजस्व अधिकारी गवाली को नुकसान की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए है।
ग्रामीण राजस्व अधिकारी सतीश भाटिया ने घटना स्थल पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक लाख रुपए के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम पधर को भेज दी है। एसडीएम पधर के आदेश पर प्रभावित परिवार को जरुरत की खाद्य सामग्री और अन्य सामान उपलब्ध करवा दिया है।