दुकानदानों ने किया साईं रोड़ जाम, जमकर किया हंगामा, नप अधिकारियों पर हावी दुकानदार अध्यक्ष व पुलिस आने के बाद बने भीगी बिल्ली , दुकानदारों का आरोप बिना नोटिस सामान उठाने आ जाते हैं नप के अधिकारी , 20 से अधिक दुकानदारों पर होगा रास्ता रोकने का मामला दर्ज : डीएसपी अजय
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा : बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के सबसे व्यस्त बद्दी-साईं मार्ग पर दुकानदारों द्वारा की गई तहबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने गए नप अधिकारियों व कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि नप अधिकारियों के साथ पुलिस के 2-3 कर्मचारी भी मौजूद थे, इसके बावजूद भी बिफरे दुकानदारों ने नप के टै्रक्टर बीच सड़क में रोककर बद्दी साईं रोड़ को जाम कर दिया।
दुकानदारों ने बीच सड़क में बैठक नप परिषद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग 3 घंटे तक चले इस हाईप्रोफाईल ड्रामे के बीच नप के अधिकारी अलग थलग पड़ गए और दुकानदारों की भीड़ की आगे बेबस दिखे। लेकिन जब मौके पर नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा अपने पार्षदों तथा डीएसपी बद्दी अजय कुमार मौके पर पहुंचे तो दुकानदारों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। दुकानदारों का आरोप था कि नगर के अधिकार हर तीसरे दिन बिना किसी नोटिस के दुकानों के बाहर रखा सामान उठाकर ले जाते हैं। दुकानदारों का कहना था कि अगर कार्रवाई करनी है तो रेहड़ी फड़ी व तहबाजारियों पर करो।
दुकानदार 20 से 25 हजार रूपये महीना किराया भर रहे हैं और अगर व सामान दुकानों के बाहर डिस्पले नहीं करेंगे तो सामान बिकेगा कैसे। इसी गहमागहमी के बीच दुकानदारों की नप अधिकारी व कर्मचारियों से जमकर बहस भी हुई। नप ने हवाला दिया कि व्यापार मंडल व कुछ लोगों ने बद्दी साईं मार्ग पर अवैध कब्जों और रेहड़ी फडिय़ों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ साथ ऑनलाईन शिकायत भेजी है। जहां से आदेश आने के बाद ही नप द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
लेकिन गुस्साए दुकानदारों ने अचानक नारेबाजी शुरू कर दी और नप के टै्रक्टरों को बीच सड़क में घेरकर दुकानदार सड़क के बीचोबीच धरने पर बैठ गए। जिसके चलते बद्दी साईं मार्ग पर जाम लग गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़़ा। भारी संख्या में इक्ट्ठे हुए दुकानदार नप अधिकारी व कर्मचारियों पर हावी दिखे।
अब बद्दी साईं मार्ग पर दुकानों के बाहर नहीं सजेगा सामान
हंगामे के बीच अपने पार्षदों और डीएसपी बद्दी अजय कुमार के साथ पहुंचे नप अध्यक्ष नरेंद दीपा ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। दीपा ने कहा कि दुकानदारों ने किस अधिकार के साथ रोड़ जमा किया। उन्होंने दुकानदारों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अब दुकानों के बाहर सामान सजने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने दुकानें चलानी हैं तो अपना सामान बेचने के लिए दुकानों के अंदर रखें। अगर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बने शैड व छज्जों में भी सामान सजाया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने तल्ख तेवर दिखाते हुए दुकानदारों की जमकर क्लास ली और चेतावनी दी कि अगर दोबारा दुकानदारों ने जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर व्यापार मंडल और आम लोगों के शिकायत के बाद कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। इस दौरान दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे नप अध्यक्ष व डीएसपी बद्दी ने जाम खुलवाया व मामले को शांत किया।
–रणवीर वर्मा, ईओ नगर परिषद बद्दीसूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को शांत किया और कड़े लहजे में दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है। रास्ता रोकने के आरोप में लगभग 20 से अधिक दुकानदारों पर जांच और वीडियो फुटेज के बाद मामले दर्ज किए जाएंगे।
–– अजय कुमार, डीएसपी बद्दी।