राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्र मेलों के दौरान पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वहीं इस महामारी के दौर में भी इन समाजसेवी संस्थाओं ने सराहनीय योगदान दिया, जो अपने आप में काबिलेतारीफ है।
यह जानकारी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी में सामान वितरण समारोह के उपरांत पत्रकारों को दी। इस महामारी के दौरान भी पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा श्री नैना देवी में जरूरतमंदों और स्थानीय पुजारियों को राशन मुहैया करवाया गया। माता श्री नैना देवी लंगर कमेटी पंजाब, हरियाणा रजिस्टर संस्था की तरफ से श्री नैना देवी जी में जरूरतमंदों और पुजारियों को राशन वितरित किया गया।
राशन वितरण समारोह का शुभारंभ भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने किया उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे।