हिमाचल दस्तक, तोमर ठाकुर। सोलन
जिला सोलन के धर्जा में हुए बस हादसे के घायलों को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो अस्पताल में जीखों- पुकार हो गई है। करीब 11 बजे से अस्पताल में एक-एक कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरु हो गया। एक के बाद एक 16 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि सोलन अस्पताल प्रंबंधन को इस सड़क हादसे के बारे में पहले ही बता दिया गया था। ऐसे में अस्पताल कुनबे ने तीन डाक्टरों की ईमरजैंसी ड्यूटी लगाई थी। जैसे ही घायल अस्पताल में पहुंचे तो उनका उपचार शुरु हो गया। वहीं चिक्तिसकों की माने तो अधिक्तर लोगों को टांग , बाजू, सर में चोटे लगी है। हालांकि सभी घायल खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार सोलन जिला के धर्जा में शनिवार को एक बस हादसा हुआ। इस हादसे में 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को सोलन क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं सुबह जब 11 बजे अस्पताल में घायल पहुंचने लगे तो तुरंत उनका उपचार शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को मामूली चोटे ही लगी है। लेकिन निजी बस चालक अजय गंभीर रुप से घायल हुआ है। अजय के टांग, बाजू व सर में काफी चोटें आई है। उन्हें अब सर्जिकल वार्ड में दााखिल कर दिया गया है। वहीं जब घायल अस्पताल पहुंचे तो भारी संख्या में उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचने शुरु हो गए। ऐसे में अस्पताल में भारी संख्या में परिजन इक्कठे हो गए।
वहीं, अस्पताल में शनिवार को अवकाश था। लेकिन जब यह बस हादसा हुआ तो आनन- फानन में एक्सरे व सिटी स्कैन को करने वालों को बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद एक्सरे करने वाले भी पहुंच गए। लेकिन भारी संख्या मे पहुंचे घायलों के एक साथ इतने एक्सरे करने में अस्पताल प्रबंधन के भाी हाथ -पैर फूल गए। हालांकि इस दौरान कई लोगों को एक्सरे करने के लिए निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ा। इसके चलते घायलों के परिजनों में अस्पताल प्रंबंधन के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला।
वहीं ईमरजैंसी में मौजूद डा. राज कुमार शर्मा ने कहा कि उनके धर्जा में हुए बस हादसे में पास 16 घायल पहुंचे है। जिनका प्राथमिक उपचार सोलन अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर है।
यह हुए घायल
- धनी राम (35)पुत्र परंमानद (जिला शिमला)
- विद्या दत्त (36) पुत्र नोखी राम (जिला शिमला)
- बल बहादूर (26)पुत्र तिलक (जिला सोलन)
- बाबू राम (40) पुत्र साईयां राम (जिला सोलन)
- मर्ची देवी (74) पत्नी साईयां राम (जिला सोलन)
- सोदा देवी (60) पत्नी नोखी राम (जिला सिरमौर)
- श्री चंद (39) पुत्र रामा (जिला सोलन )
- अजय (25) पुत्र राज कुमार (जिला सोलन)
- नीरज (21)पुत्री सूरजन सिंह (जिला सोलन)
- विवेक (23) पुत्र सुरजन सिंह (जिला सोलन)
- रमन (19)पुत्र चेत राम (जिला शिमला)
- गुरुद्वीप(55) कौर पत्नी सरदार जसवीर सिंह (खरोड़ा पंजाब)
- कुलदीप सिंह पुत्र कशमीर सिंह(46) (जिला सोलन)
- दीपिका पुत्री(25)जगत राम (जिला सोलन)
- सुर्दशना पुत्री (34) रंजीत सिंह (जिला सिरमौर)
- जसकरण (19)पुत्र कशमीर सिंह (जिला सोलन)
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/featured/16-people-injured-in-clash-between-private-bus-and-punjab-roadways-bus-in-dharja-nauni-solan-321032.html