हिमाचल दस्तक ब्यूरो। सोलन
सोलन पुलिस नशे का सेवन करने वाले या फिर नशे को बेचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार शिंकजा कस रही है। पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से आम जनता ने राहत की सांस ली है। ताजा मामला सोलन का सामने आया है। जहां पर पुलिस के छापे से पहले ही नशे का सेवन करने वाले युवक कमरा बंद करके फरार हो गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक को साथ लेकर कमरा खोला। तलाशी लेने पर अंदर से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करके कमरे में रहने वाले युवक की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ओच्छघाट के नजदीक जीरो पॉइंट में एक कमरे में मकान मालिक की उपस्थिति में छापा मारा। इसमें 7.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया हुआ। पुलिस कार्रवाई के समय यह किराए का कमरा बंद था, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सूचना होने के चलते पुलिस ने मकान मालिक को मौके पर बुलाया और उसके सामने कमरे का दरवाजा खुलवाया और कमरे की तलाशी ली। इस दौरान यह चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मधू सूदन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।