तोमर ठाकुर। सोलन
जिला के बड़ोग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह शिमला की ओर जा रही ट्रेन का एक डिब्बा डी-रेल हो गया। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रेलवे स्टेशनों के लिए पानी लेकर जाती है और इसमें पानी की टंकी के लिए लगा हुआ डिब्बा पटरी से उतर गया।
इसमें कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह रेल डिपार्टमेंटल रेल है और इसके इंजन व लास्ट डब्बे में ही कर्मचारी होते हैं जो डब्बा डी-रेल हुआ है, उसमें पानी की टंकी थी। ऐसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।