चंद्रमोहन चौहान। ऊना:
ऊना शहर में जाम क्यों लग रहा है, इसके कारणों को लेकर जांच की जाएगी। जिसके बाद ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। यह बात शुक्रवार को बतौर एसपी ज्वाइन किए कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि शहर में ट्रैफिक को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है। ऐसे में इसको लेकर कदम उठाए जाएंगे। ट्रैफिक को कंट्रोल करने व व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आमजन के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में जान जाना व जख्मी होना, परिवारों के लिए दुखदाई रहता है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं कम हो, इसके लिए यातायात नियमों का पालन करवाना प्राथमिकता रहेगी।
एसपी ने कहा कि व्यवस्था बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। जिसे धरातल पर उतारा जाएगा। कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि हर तरह का माफिया को कुचलना प्राथमिकता होगी। ड्रग, खनन, शराब व वन माफिया पर निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सुझावों का होगा स्वागत
एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस की व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए जनता व समाजिक संगठनों से सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुझावों पर अमल करते हुए हम मित्रपूर्ण व्यवहार देते हुए रोजमर्रा की समस्याओं को खत्म करने की ओर बढेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को कोई भी समस्या है, तो सीधे मुझ से आकर मिल सकता है।
महिला सुरक्षा की पहल
पुलिस कप्तान ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार कम हो। उनकी शिकायतों को पहल के आधार पर समयबद्ध ढंग से निपटा जाए, इसके लिए थानों को विशेष निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास जिला में किए जाएंगे। शरारत्ती तत्वों पर नजर रखी जाएंगी।