एजेंसी। कोलकाता
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच गया और राज्य में मध्यम वर्षा हुई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून का राज्य में आगमन हुआ।
मौसम विभाग कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता में सुबह साढ़े आठ बजे से 38.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि दक्षिण और उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में सुबह से हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले 24 घंटों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।