धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा पांवटा साहिब पहुंचे तथा गोविंदघाट व बहराल बैरियर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी टिप्स भी दिए।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में इन दिनों कानून व यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम सड़कों पर उतर चुकी है तथा इस कड़ी में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक पांवटा साहिब पहुंचे तथा यहां पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बांगरण चौक व विश्वकर्मा चौक का भी निरीक्षण किया।