धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के गुलाबगढ़ में हुए झगड़े के मामले में पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। 5 मुख्य आरोपियों सहित 15 के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
बता दें कि पांवटा साहिब के गुलाबगढ़ में दो गुटों के बीच मारपीट के मामले में एक पक्ष के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब के समक्ष नारेबाजी की थी और इस मामले में अन्य 10 आरोपियों को जल्द पकडऩे व पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया था।
मामले में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने सिरमौर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। डीएसपी पांवटा वीरबहादुर सिंह के अनुसार गुलाबगढ़ में दो गुटों के बीच झगड़े के बाद 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस मामले में पुलिस द्वारा 5 मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। इसके अलावा पुलिस द्वारा विशेष सर्च टीम तैयार कर 10 अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।