हिमाचल दस्तक,अमित सूद । जोगिंद्रनगर : बन्नी किडस प्ले वे स्कूल जोगिंद्रनगर के नौनिहालों को गांधी जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की एक एक फ़ोटो देकर उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। स्कूल कि निदेशक श्रीमति पूनम सिंह ने कहा कि बच्चे फोटो सेे पढ़ाई केे मुुकाबले ज्यादा जल्दी सीखते हैं।
उनके मानसिक पटल पर उससे एक छवि बन जाती है, जो आसानी से नही मिटती। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पूनम ने कहा कि गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी,जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्कूल के आदिराज,सूर्यांश,प्रियांशी,शिवांश ठाकंर,ऐलेगजै़ंडर राणा,अक्षदा शर्मा,उरविल ठाकुर,तिंशा ठाकुर,सोबित शर्मा यूशान राणा सहित स्कूल के अध्यापक वंदना सकलानी,पूजा,स्वाति, संगीता,रेणूका व स्टाफर अनिता ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही।