कपिल वासुदेवा। नगरोटा बगवां
रामनवमी के पावन अवसर पर एचआरटीसी नगरोटा बगवां डिपो के कर्मचारियों ने हलवा बनाया। इसमें सभी चालक-परिचालक एवं अन्य कर्मचारियों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रसाद को बस स्टैंड में मौजूद सभी सवारियों व आम लोगों को वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य निरीक्षक व अड्डा प्रभारी विनोद कुमार, अधीक्षक अजय कुमार, कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी अक्षय धीमान, हिमाचल प्रदेश मजदूर संघ नगरोटा इकाई के प्रधान अड्डा सहायक संजीव कुमार एवं कुलदीप सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।