नाहन:
प्रदेश राज्य ड्रग कंट्रोलर की टीम ने कालाअंब में एक दवा उद्योग में छापेमारी कर दवाइयों के भरे सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। राज्य ड्रग कंट्रोलर की टीम ने सोमवार को उद्योग का रिकॉर्ड चैक किया और वैरीफिकेशन की।
राज्य ड्रग कंट्रोलर की टीम ने जरूरी रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं उद्योग प्रबंधन जरूरी रिकॉर्ड को प्रोवाइड नहीं करवा पाया। इसके चलते जब तक कंपनी जरूरी रिकॉर्ड को प्रोवाइड नहीं करवा पाती तब तक मैन्युफेक्चरिंग को बंद करवा दिया गया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से प्राप्त पत्र के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य ड्रग कंट्रोलर की टीम ने की है। उद्योग से कोल्ड बेसड सिरप की करीब 300 शीशियां को जब्त किया गया था। सोमवार को सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की टीम भी कालाअंब के दवा उद्योग में पहुंची।
टीम ने इन दवाइयों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। साथ ही कंपनी के रिकॉर्ड को भी खंगाला। हिमाचल प्रदेश राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि उद्योग में बनी सभी दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। सोमवार को उद्योग का रिकॉर्ड चैक कर उनकी वैरीफिकेशन की गई। कंपनी से कुछ आवश्यक रिकॉर्ड तुरंत मांगा गया, जिसे वह उपलब्ध नहीं करवा पाए। इसके चलते दवा उद्योग में उत्पादन भी बंद करवाया गया है। रिपोर्ट में यदि कुछ गड़बड़ पाई जाती है तो नियमानुसार लीगल एक्शन लिया जाएगा।