मुनीश सूद। जयसिंहपुर
शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के अध्यक्ष रमेश कालिया ने कहा है कि शिव सेना हिंद आने वाले पंचायत चुनावों में पूरे प्रदेश में वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद तक सभी चुनाव लड़ेगी। आज जयसिंहपुर में शिव सेना हिंद में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त अमित चौधरी की ताजपोशी के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रमेश कालिया ने कहा कि उनका संगठन राजनीति से नहीं बल्कि समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। रमेश कालिया ने बताया कि गौ रक्षा, गरीब कन्याओं की शादी व जरूरतमंदों व बीमार लोगों को जरूरत पडऩे पर उनके संगठन के लोग खून उपलब्ध करवाते हैं। रमेश कालिया ने कहा कि उनका संगठन पूरे देश में काम कर रहा है और हिमाचल में भी कुछ वर्षों में संगठन ने अपनी जड़ें बखूबी जमाई हैं। इससे पूर्व संगठन के युवा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी मेहता ने शिव सेना हिंद के जयसिंहपुर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिव सेना हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि उन्हें जो संगठन में जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह जी-जान लगाकर पूरा करेंगे।