राजीव भनोट।ऊना
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला ऊना में अनलॉक-एक अभी जारी रहेगा। आगामी आदेशों तक यथास्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से अनलॉक-दो से संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही सरकार के आदेश प्राप्त होंगे, उन्हें जिला में लागू किया जाएगा। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिला में कफ्र्यू रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक ही जारी रहेगा।