एजेंसी। मुंबई
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। घरेलू बाजार में कुछ शेयरों में लाभ ने वैश्विक स्तर पर गिरावट के असर को कुछ कम किया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.57 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,128.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 487 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 21.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक बैंक में भी गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी तरफ रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस शामिल हैं।