भूपेंद्र ठाकुर/तोमर ठाकुर :शिक्षा हब के रूप में सोलन जिला तेजी से विकसित हो रहा है और यहां पर निजी स्कूल तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेष रूप से बोर्डिंग स्कूलों की संख्या में सोलन जिला प्रदेश भर में अग्रणी है। सोलन की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए कई बड़े ग्रुप भी अब यहां निवेश करने लगे हैं। हाल ही में देहली वल्र्ड स्कूल ने कंडाघाट में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
स्कूल बनकर लगभग तैयार हो चुका है तथा इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश सोलन पब्लिक स्कूल में किया गया है। यह स्कूल भी बनकर तैयार हो चुका है तथा एडमिशन की तैयारियां चल रही हैं। बताया यह भी जा रहा है कि कई अन्य बड़े गु्रप भी सोलन आने की तैयारी में हैं। यानी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश भविष्य में हो सकता है। सोलन जिला के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार लॉरेंस स्कूल सनावर देश का प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल है। इसी प्रकार पाईन ग्रोव स्कूल ने भी बहुत कम समय में अपनी पहचान देश भर में बनाई है।
कसौली इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल तथा आर्मी स्कूल चायल में भी देश के कई राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके आलावा डीएवी, गुरुकुल, गीता आदर्श, एमआरएडीएवी, बीएल तथा सेंट ल्यूक्स जैसे कई विद्यालयों में मध्य वर्गीय परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन सभी विद्यालयों के सामने सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि इतनी संख्या में खुल रहे स्कूलों में छात्र कहां से आएंगे। विशेष रूप से बोर्डिंग स्कूलों के लिए यह स्पर्धा कहीं अधिक बढ़ जाती है। यही वजह है कि न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि बाहरी राज्यों में भी इन स्कूलों को छात्रों की तलाश करनी पड़ रही है।
विशेष रूप से जो नए स्कूल स्थापित हो रहे हैं उनके लिए छात्रों की संख्या बढ़ाना काफी अधिक चुनौतीपूर्ण है। लाखों रुपये विज्ञापन पर खर्च करने के बावजूद भी छात्र नहीं मिल रहे हैं। हालांकि पुराने स्थापित स्कूलों के लिए छात्र लेकर आना इतना मुश्किल नहीं है। यदि बड़े ग्रुप सोलन को शिक्षा हब के रूप में देखते हैं तो फिलहाल अब यहां पर कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। यदि क्षमता से अधिक स्कूल खुलते हैं तो इन स्कूलों की हालत भी निजी विश्वविद्यालयों की तरह हो जाएगी। ऐसे में जाहिर सी बात है कि शिक्षा की गुणवत्ता कहीं न कहीं दांव पर जरूर लगेगी।
जिला के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान
- शूलिनी विश्वविद्यालय
- मानव भारती विश्वविद्यालय
- बहारा यूनिवर्सिटी
- जेपी यूनिवर्सिटी
- ग्रीन हिल्स यूनिवर्सिटी
- महर्षि मार्कंडेय मेडिकल कॉलेज
- महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी
- इक्फाई यूनिवर्सिटी
- आईईसी यूनिवर्सिटी
- चितकारा यूनिवर्सिटी
- बद्दी यूनिवर्सिटी