देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर:
सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की उप कार्यकारिणी की बैठक अभिषेक सोनी, अध्यक्ष सुकेत सर्व देवता कमेटी की अध्यक्षता में मेला मैदान सुंदरनगर में आयोजित की गई। बैठक में 29 मार्च से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले के दौरान आए देवताओं और उनके देवलुओं को ठहराव की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ता है।
इसके समाधान हेतु पिछले साल विधायक राकेश जम्वाल ने सुकेत कारदार सदन बनाने की घोषणा की है। उस समय आचार संहिता लागू होने के कारण इस पर ज्यादा कार्य नहीं हो पाया था। सुकेत सर्व देवता कमेटी जल्द ही इस विषय को लेकर विधायक से मिलने जा रही है तथा इस वर्ष से सुकेत कारदार सदन का कार्य शुरू करने का आग्रह किया जाएगा, ताकि यह सदन जल्दी तैयार हो सके तथा रात्रि ठहराव की समस्या का समाधान जल्द हो जाए। मेले में देवी देवता बहुत दुर क्षेत्रों से मेले में शिरकत करने आते हैं।
इन सभी देवताओं को पूर्व में प्रस्तावित प्रस्ताव अनुसार यात्रा भत्ता लगाया जाए तथा देवता मेले के बजट में बढ़ोतरी की जाए। क्योंकि मेले का राजस्व केवल देवता मेले के नाम पर एकत्रित होता है। परंतु उसकी अधिक राशि नलवाड़ मेला पर व्यय होती है। नलवाड़ मेला अब केवल नाममात्र का रहा है तथा सांस्कृतिक संध्या समारोह से ही लोग मेले में एकत्रित किए जाते हैं।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों में प्रशासन दो वर्षों से कटौती तो कर रहा है, परन्तु इसमें ज्यादा कटौती करने के आवशकता है। इसी के साथ मेले का एकत्रित राजस्व का 50 प्रतिशत प्रशासन देवता मेलेपर खर्च करे। बैठक में सुकेत सर्व देवता कमेटी से महासचिव जयराम , मुख्य सलाहकार रामदास, मीडिया प्रभारी धनदेव, सह सचिव रूप लाल, सदस्य नवल किशोर,नानक चंद और तिलक राज मौजूद रहे।