धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के सुमित वर्मा ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुमित वर्मा अभी हिमाचल भवन दिल्ली में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता स्व. रत्न कुमार और माता किरण देवी रिटायर्ड अध्यापिका हैं। सुमित वर्मा ने आईएएस के लिए दिल्ली में जॉब करते हुए ही ट्रेनिंग लेकर तैयारी की व परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
देशभर में सुमित वर्मा ने 746वां स्थान प्राप्त किया है। सुमित वर्मा ने अपनी दसवीं की पढ़ाई पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से की है, वही 12वीं कक्षा की पढ़ाई गीता निकेतन आवासीय परिसर कुरुक्षेत्र से की। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग की तथा आईबीएम बेंगलुरु में कुछ दिन नौकरी की। फिर आईआईएम इंदौर से एमबीए और विप्रो कंपनी में लगभग डेढ़ लाख रुपये महीने की सैलरी को ठुकरा कर आईएएस की तैयारी के लिए जुट गए। 2018 में उन्होंने एचएएस का एग्जाम क्लियर कर हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ क्षेत्र में ट्रेजरी ऑफिसर की नियुक्ति पाई। फिर यूपीएससी प्री-परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डेपुटेशन पर हिमाचल भवन दिल्ली में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चले गए। वह जॉब के साथ-साथ उन्होंने अपनी आईएएस की तैयारी करते रहे और आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस ऑफिसर बने। सुमित वर्मा की माता किरण देवी ने बताया कि वह सुमित वर्मा की कामयाबी के लिए भगवान का हाथ जोड़कर धन्यवाद करती हैं और सच्ची लगन को देखते हुए उसे कामयाबी का श्रेय दे रही हैं।