देवेंद्र गुप्ता / विजय शर्मा। सुंदरनगर
जिला सुंदरनगर के तहत भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर जिला के संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि जिले में नए पर्यटन स्थलों के अलावा पुराने पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर जिला के तहत पर्यटन प्रकोष्ठ पांचों मंडल में संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सड़कों को बिलकुल ठीक करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के मुरारी धार, कमरूनाग के अलावा जिला में एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर अमित सेन, अशोक शर्मा उपस्थित रहे।