देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
मंडी जिले की राजकीय वरिष्ठ पाठशाला छम्यार ने प्रदेश की पहली दीवार पत्रिका शुरू कर इतिहास रचा था। इस बार कोरोना आपदा की वजह से स्कूल तो बंद रहे, मगर इस दीवार पत्रिका बाल उद्यान ने फिर इतिहास रचा।
इस पत्रिका के संचालक पवन चौहान ने बताया कि कोरोनाकाल के इस मुश्किल समय में भी विद्यालय की इस दीवार पत्रिका ने 15 सितंबर को हिंदी पखवाड़े में अपना तीसरा अंक लॉकडाउन विशेषांक एक डिजिटल संस्करण अप्रैल-सितंबर, 2020 के रूप में निकालकर एक मिसाल कायम की है।
यह हिमाचल की किसी भी दीवार पत्रिका का पहला डिजिटल अंक है। इस पत्रिका को जहां स्कूल के विद्यार्थी दीवार पर टंगी रहकर पढ़ते थे, आज वही विद्यार्थी अब इसे घर में बैठकर आराम से कोरोना के पूरे नियमों का पालन करते हुए पढ़ रहे हैं। इस डिजिटल अंक के चलते अब पत्रिका को एक लिंक के जरिये कहीं भी, कोई भी पढ़ सकता है।
दीवार पत्रिका बाल उद्यान के इस अंक के विद्यार्थी संपादक गीतांजलि और प्रीति हैं जो 11वीं कक्षा की कला संकाय की छात्राएं हैं। इस बार के इस अंक की खास बात यह है कि यह अंक संपादकीय टीम ने विभिन्न कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया है।