देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
रोहांडा पंचायत के दलास वार्ड के बाशिंदे दोहरे विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में पिस रहे हैं। रोहांडा पंचायत में दलास वार्ड उपमंडल सुंदरनगर में पड़ता है, जबकि उनका विधानसभा क्षेत्र नाचन है।
ग्रामीणों की मांग है कि दलास वार्ड को घीड़ी पंचायत में शामिल किया जाए, जो कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। इनका कहना है कि वोट वे नाचन के विधायक को देते हैं, जबकि काम करवाने सुंदरनगर जाना पड़ता है। इसलिए पूरे वार्ड के लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें दूसरी पंचायत घीड़ी के साथ जोड़ा जाए।