विजय शर्मा। सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर के अंतर्गत वार्ड नंबर-3 पुंघ में विकास कार्यों के लिए आए लाखों रुपयों के लैप्स होने के आरोप पर पार्षद उर्मिला शर्मा भी सामने आ गई हैं। नगर परिषद के वार्ड-3 की पार्षद उर्मिला शर्मा ने कहा कि अपने वार्ड में इस कार्यकाल में लाखों रुपयों के विकास करवाए गए हैं।
मनोनीत पार्षद जितेंद्र शर्मा द्वारा उठाए सवालों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में पार्षद निधि का पूरा पैसा खर्च किया गया है और जिस 36 लाख रुपये की लंबित राशि की बात की जा रही है, वह केवल राजनीति से प्रेरित है। वार्ड के अधिकांश कार्य पूरे किए जा चुके हैं और बचे हुए कार्यों के टेंडर लगवा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंंबर-3 में फरवरी महीने में ही टेंडर लगवा कर उनके कार्य ठेकेदारों को आवंटित किए जा चुके हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते ठेकेदारों को काम करने में दिक्कत हुई है, नहीं तो कई कार्य अब तक पूरे हो जाने थे। उर्मिला शर्मा ने कहा कि मनोनीत पार्षद को पहले तथ्यों की जानकारी ले लेनी चाहिए थी।
वार्ड की सड़कों के जीर्णोद्धार पर लाखों की धनराशि खर्च की गई है। घरों को आपस में जोडऩे वाले रास्तों के निर्माण पर भी लाखों की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि मनोनीत पार्षद बिना तथ्यों के बयानबाजी कर केवल सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।