विजय शर्मा। सुंदरनगर
उपमंडल की ग्राम पंचायत छातर के उजाला महिला मंडल ने छातर स्कूल में साफ-सफाई का अभियान छेड़ा। इसी के तहत वीरवार को महिला मंडल ने अपने स्तर पर स्थानीय पंचायत छातर के स्कूल में जाकर स्कूल में पीने के पानी की टंकियों की साफ-सफाई कराई, ताकि स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छ जल पीने को मिले।
उन्होंने इस मौके पर स्कूल परिसर में उगी झाडिय़ां व पेड़ों की टहनियों की भी काट-छांट कर एक स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। इस मौके पर उजाला महिला मंडल की प्रधान राधा देवी ने बताया कि उजाला महिला मंडल ऐसे पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता हमेशा सुनिश्चित करता रहता है और आगे भी इस तरह के कार्य करता रहेगा।
इस कार्य को पूरा करने के लिए उजाला महिला मंडल की प्रधान राधा देवी, सचिव सुजाता व बीडीसी सदस्य सरला देवी और महिला मंडल के सभी सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।